वन विभाग की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

On

खीरों रायबरेली l बता दे की इन बीते दिनों अन्य सहारों के गांवों में हुए जंगली जानवरों के हमले से हर जिलों में वन विभाग की टीम बिल्कुल सक्रिय इसी क्रम में खीरों विकाश क्षेत्र के गांव व  प्राथमिक विद्यालयों में वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय जगतपुर रामगढ़ी से शुरुआत की गई क्यो की कल समय लगभग 4 बजे जगतपुर रामगढ़ी गांव निवासी भोला देवी (50) पत्नी लक्ष्मी शंकर गांव के बाहर घास काटने गई थी जहाँ उन्हे कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद उन्हे लगा कोई जंगली जानवर है जिसकी चर्चा पुरे क्षेत्र में हो गई की जंगली जानवर तेंदुवा ने हमला कर दिया जिसकी जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम ने महिला से जानकारी की तो यह पुष्टि हुई की महिला को कुत्ते ने काटा है l

 इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टीमें गठित कर जंगली जानवरों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही यह भी बताया जा रहा है की भ्रामक खबरों से बचे क्षेत्र के चप्पे चप्पे में मेरे कर्मचारियों की नजरे हैं साथ ही रात में घर के बाहर ना सोय न ही रात में  सुनसान जगहों में टहलने के लिए निकले  जागरूकता अभियान में महेंद्र मिश्रा वन दरोगा,मनीष कुमार वन दरोगा, अवनींद्र सिंह वन दरोगा, संतोष तिवारी वन दरोगा, ओपी सिंह वन दरोगा व अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे l

Read More raebareli news today : डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News