दहेज सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिये दहेज प्रतिषेध अधिकारी से करें संपर्क

On

रायबरेली ! जिला प्रोबेशन अधिकारी/दहेज प्रतिषेध अधिकारी जयपाल वर्मा ने कहा कि दहेज एक सामाजिक बुराई है जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति अकल्पनीय यातनाएँ और अपराध उत्पन्न हुए हैं, तथा भारतीय वैवाहिक व्यवस्था प्रदूषित हुई है। दहेज शादी के समय दुल्हन के ससुराल वालों को लड़की के परिवार द्वारा नकद या वस्तु के रूप में किया जाने वाला भुगतान है।

आज सरकार न केवल दहेज प्रथा को मिटाने के लिये बल्कि बालिकाओं की स्थिति के उत्थान के लिये कई कानून (दहेज निषेध अधिनियम, 1961) और योजनाओं द्वारा सुधार हेतु प्रयासरत है। इस समस्या से छुटकारा पाने में लोगों की सामाजिक और नैतिक, चेतना को प्रभावी बनाना, महिलाओं को शिक्षा तथा आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना एवं दहेज प्रथा के खिलाफ कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना मददगार हो सकता है।

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

दहेज प्रथा न केवल अवैध है बल्कि अनैतिक भी है। इसलिये दहेज प्रथा की बुराइयों के प्रति समाज की अंतरात्मा को पूरी तरह से जगाने की जरूरत है ताकि समाज में दहेज की मांग करने वालों की प्रतिष्ठा कम हो जाए। दहेज संबंधित किसी भी शिकायत के लिये दहेज प्रतिषेध अधिकारी जयपाल वर्मा के मोबाइल नम्बर 7518024020 या आस्था ज्योति सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर, रायबरेली मोबाइल नम्बर 7905153510 अथवा 181 महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन, 1098 तथा अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली या कार्यालय वन स्टॉप सेन्टर, इन्दिरा उद्यान के निकट महानन्दपुर रायबरेली में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More Ration Card New Rules 2025: Latest News for Free Ration Card Holders & Eligibility

Follow Aman Shanti News @ Google News