बलभद्र खेड़ा गांव के पास अज्ञात कारणों से खेत मे लगी आग
By Satish Kumar
On
रायबरेली। बलभद्र खेड़ा मजरे खीरो गांव के पास अज्ञात कारणों से किसानों के खेत मे आग लग गई जिससे किसानों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिग्रेड व पुलिस को दी। करीब 5 बीघे फसल जलकर राख हो गई। खीरो कस्बा व बलभद्र खेड़ा गांव के मध्य मिर्जापुर निवासी किसान भगौती के खेत है। मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे अज्ञात कारणों से इसी खेत से आग लग गई।
Tags khiron News