जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षत्रों का किया निरीक्षण
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील डलमऊ और लालगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल बढ़ा चौकीयो और प्रशासन अधिकारियो से संपर्क करे। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित को राहत कार्यों को तेज करने और आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गोवंशों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही पशु चिकित्सकों से नियमित रूप से जांच कराकर टीकाकरण कराया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिन किसानों की फासले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनका समय से आकलन कराया जाए और उन्हें शासन के मंशानुसार अनुदान राशि शीघ्र प्रदान की जाए। प्रशासनिक कर्मचारियों को हर समय तैयार रहने और बाढ़ और राहत चौपालो का आयोजन कर लोगो की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने का निर्देश दिया।