जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिटी लेवल इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न
By Sunil Yadav
On
रायबरेली ! नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के क्रियान्वयन के लिए गठित जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में सिटी लेवल इंप्लीमेंटेशन कमिटी की बैठक बचत भवन सभागार में हुई। बैठक में जनपद में वायु गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। यह कार्य लगभग तीन करोड़ 70 लाख की लागत से कराया जाएगा। इन कार्यों में वार्ड संख्या 06,11,12,13,14,21,22,28,31 में इंटरलॉकिंग रोड तथा हॉट मिक्स प्लांट से डामर रोड का निर्माण कार्य शामिल है।
वार्ड 31,22 में 890 मी डामर रोड,वार्ड 11 में 200 मी इंटरलॉकिंग व साइड चुनाई का कार्य, वार्ड संख्या 13 व 14 में 200 मी डामर रोड, वार्ड संख्या 11 में 350 मी खडंजा लगाने का कार्य,वार्ड संख्या 6 में 330मी हॉट मिक्स प्लांट डामर रोड और चुनाई का कार्य, मोहल्ला शिवाजी नगर में 120मी रबर मोल्ड इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 12 में 52 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 21,31, 22 में डामर रोड का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 28 ,11, 14 में डामर रोड का निर्माण, वार्ड संख्या 11 में 525 मी बाउंड्री वॉल तथा हॉट मिक्स प्लांट से डामर रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
बैठक में डीएफओ आशुतोष अग्रवाल ,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags Raebareli News