केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य का जनपद में हुआ आगमन
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! मा0 केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य प्रदेश कोऑर्डिनेटर भारत सरकार श्री अमानत रसूल ने शुक्रवार को सैयद जमाल अशरफ के आवास पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिसमें उनके अधिकारों की रक्षा और उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बेटे बेटियों का विवाह नि:शुल्क कराया कराया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को मिल रहा है। सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कानूनी संरक्षण प्रदान किया है। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा,विभागीय कर्मचारी व आमिर खान उपस्थित रहे।