जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारागार की सभी बैरकों, अस्पताल, पाकशाला व लीगल ऐड क्लीनिक का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो।
कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बन्दी रोगियों की समस्याओं को सुना गया। बदलते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बन्दियों की अधिक देखभाल किये जाने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से मदद ले सकते है। दौरान निरीक्षण व विधिक जागरुकता कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सृष्टि सिंह, हर्षिता सिंह, परितोष प्रकाश, जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, डाटा इन्ट्री आपरेटर जमुना प्रसाद व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Tags Raebareli News