मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना का उठाएं लाभ, अब 3 सितंबर तक कर

On

Raebareli News ! रायबरेली इरफानुल्लाह खान ने बताया है कि शासन के शासनादेश अनुसार एक नवीन योजना सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रारम्भ की गई है। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत लाभ पाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित तालाब की महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम 5 वर्ष अवशेष हो एवं विद्युत कनेक्शन/जनरेटर की उपलब्धता हो, पात्र होंगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हे० के तालाब में 2 हार्सपावर के एक काड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे० या उससे बड़े तालाब हेतु अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो, की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा।
 योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गई है। उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त से 03 सितम्बर 2024 तक किए जा सकेंगे। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टा धारक आवेदन कर सकते हैं जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम 5 वर्ष अवशेष हों। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रुपए 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्य विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण उक्त विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय, मण्डलीय व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण रायबरेली के कार्यालय से भी किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Follow Aman Shanti News @ Google News