Raebareli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 120 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डायट रायबरेली परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव ने बताया अमावा 3, हरचंदपुर 2, राही 4, न0 प0 रायबरेली 1, सतांव 5, डलमऊ 8, दिनशाह गौरा 5, बछरावां 17, महाराजगंज 9,शिवगढ़ 11, न0 प0 महाराजगंज 1, न0 प0 शिवगढ़ 3,खीरो 1,जगतपुर 2, रोहनिया 3,डीह 15, सलोन 15, छतोह 9, न0 प0 परशदेपुर 2,और न0 प0 सलोन से 2 जोड़े शामिल थे।
Tags Raebareli News