Raebareli News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 120 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

On

रायबरेली ! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डायट रायबरेली परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव ने बताया अमावा 3, हरचंदपुर 2, राही 4, न0 प0 रायबरेली 1, सतांव 5, डलमऊ 8, दिनशाह गौरा 5, बछरावां 17, महाराजगंज 9,शिवगढ़ 11, न0 प0 महाराजगंज 1, न0 प0 शिवगढ़ 3,खीरो 1,जगतपुर 2, रोहनिया 3,डीह 15, सलोन 15, छतोह 9, न0 प0 परशदेपुर 2,और न0 प0 सलोन से 2 जोड़े शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान सदर विधायिका अदिति सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ मिलकर नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। सदर विधायिका ने कहा कि मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है।

Read More UP Kanpur News : पुलिस आयुक्त महोदय ने किया थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार