धारा-163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा 08 नवम्बर तक लागू: एडीएम ई
By Sunil Yadav
On
रायबरेली ! जनपद में 16 सितम्बर को ईद मिलाद-उल-नवी (बारावफात), 17 सितम्बर को श्री गणेश अनन्त चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा पूजा, 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, 03 से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि दुर्गा पूजा, 12 अक्टूबर को दशहरा विजयादशमी, 17 अक्टूबर को बाल्मिीकि जयन्ती, 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 31 अक्टूबर को दीपावली, 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 03 नवम्बर को भैया दूज/ चित्रगुप्त जयन्ती, 07 नवम्बर को छठ पूजा, का त्यौहार/पर्व मनाया जाना है एवं 27 अक्टूबर 2024 को पी०सी०एस० (प्रा०) परीक्षा, होना प्रस्तावित है।