Raebareli News Today : लीगल एड क्लीनिक का किया गया निरीक्षण

On

Uttar Pradesh News, Raebareli News ! रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तहसील महराजगंज के अन्तर्गत स्थित लीगल एड क्लीनिक कुण्डौली रायबरेली का निरीक्षण अनुपम शौर्य के द्वारा किया दौरान निरीक्षण  पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल से लीगल एड क्लीनिक के कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली गयी।

सचिव द्वारा प्रभारी निरीक्षक बछरावाँ को निर्देशित किया गया कि वह लीगल एड क्लीनिक को उनके कार्यो के प्रति सहयोग प्रदान करें। दौरान निरीक्षण सचिव के द्वारा उपस्थित पराविधिक स्वयं सेवकों को सम्पर्ण की भावना से कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन कर उनको आमजन को सरकारी सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने व उनका लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। दौरान निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक बछरावाँ, पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, रामकुमार, सुशील व कु0 दीक्षा उपस्थित रही।

Read More UP News : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार