Raebareli News : में चोरी के युवकों को तालिबानी सजा
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! सगे चाचा के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भतीजे को ग्रामीणों ने घर कर पकड़ लिया इसके बाद पेड़ में बांधकर जमकर पीटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस जांच प्रताप ने छूट गई है !
घर से सोने चांदी के आभूषण के साथ गैस चूल्हा टूल समेत और कई सामान बेच डाली। कोटवाल जीतेंद्र प्रताप ने बताया कि युवक के चाचा ने ही घटना की सूचना दी थी घटना की जांच पड़ताल की जाए जल्दी खुलासा किया जाएगा।
Tags raebareli news live