Raebareli News : कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली ने छात्रों को प्रदान की पुस्तकें

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी कार्यालय में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सरकारी पुस्तकालय हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। आईएएस के निदेशक एस के त्रिवेदी द्वारा स्वलिखित कंपटीशन की पुस्तकें एवं मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट के निदेशक  राहुल सिंह  द्वारा एन सी ई आर टी की पुस्तकें, मोशन कोटा के निदेशक आलोक सिंह के द्वारा जेई मेन्स व नीट  इत्यादि की लगभग 20000 मूल्य की पुस्तकें पुस्तकालय के बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की गई। 

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार