अवैध खनन का कारोबार गदागंज थाना प्रभारी व तहसीलदार डलमऊ के संरक्षण में फल फूल रहा है

On

 

 

रायबरेली जिले में इन दिनों खनन माफियाओं का बोलबाला है शाम ढलते ही खनन माफिया 8से10 गुरुगो के साथ प्रतिदिन जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकल पड़ते हैं! 

गौरा, लल्ली की चक्की, बाबा का पुरवा, बरेठ,नारे पर की गढ़ी आदि जगह पर धड़ल्ले से किया जाता है अवैध खनन सूत्रों की माने तो तहसील प्रशासन व थानेदार को जाती है मोटी रकम क्यू की गदागंज थाना क्षेत्र में दो सौ नंबर की गाड़ी तकरीबन 50 पुलिस वाले मौजूद होते हुए ! 

Read More हरचंदपुर ब्लाक के खुचमा टीकाकरण सत्र से शुरू हुयी पहल गर्भवती की सभी बुनियादी जांचे अब टीकाकरण सत्र स्थल पर ही

तहसील प्रशासन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के सभी वादे पैसो के खनक के आगे बेकार है क्योंकि यहां के अधिकारियों का कहना है कि दादा ना भैया सबसे बड़ा है रुपैया यहां जो रिपोर्ट लगा कर देंगे वही ऊपर मान्य होगा क्योंकि यहां कोई देखने नहीं आने वाला है जिले के अधिकारी जिले तक ही सीमित है इसीलिए खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं l

क्योंकि कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है अगर इस पर शासन प्रशासन द्वारा अंकुश ना लगाया गया

Read More Raebareli News ; नवम्बर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार