अगस्त में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल खाद्यान्न होगा वितरण

On


रायबरेली ! जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अंत्योदय अन्न योजना के सभी राशन कार्ड परिवार को समृद्ध यूनिट लाभार्थियों की संख्या पत्र के अंतर्गत कार्ड परिवारों को समृद्धि यूनिट लाभार्थियों की संख्या कितनी है इस प्रकार जनपद में अनुरोध पाठ कार्ड दृष्टि के कुल कर्ण की संख्या में से चीन में संवत लावर्तों की संख्या है की खाद युक्त के आवंटन आदेश के अनुसार निकाय वर विकास खंडवार राशन कार्ड उनके समझ यूनिट के आधार पर निर्धारित मानक के रूप में आवंटित किया गया है

जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड एवं पद ग्रस्त कार्डों के लिए जनपद द्वारा आवंटन के अनुसार खाद्यान्न का उठाने एवं वितरण सुनिश्चित किया गया है राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अन्य योजना के अंतर्गत के प्रति कल धारक 14 किलो गेहूं वह 21 किलोग्राम फर्टिलाइजर हाइट चावल कल 35 किलो अंतोदय कार्ड में दिया जा रहा है '

Read More Dalmau News : कम्पोजिट विद्यालय भीटी की प्रधानाध्यापक ऊषा सिंह की हुई विदाई

और बात ग्रस्थी कार्ड में 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल वितरित किए जाएंगे प्रत्येक खाद्य का डिवीजन या कालाबाजारी आज ना हो सके इसके लिए भारत सरकार के प्रति में वर्णित नियम एवं शर्तें लागू है खाद युक्त के कार्यालय में 30 में 2024 तक जारी आवंटन की उक्त सीमा संशोधित समझा जा सकेगा।

Read More UP News: उन्नाव में 90 साल की महिला को अगवा कर की हत्या, नहर में फेंका शव... मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags fcs up