अगस्त में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल खाद्यान्न होगा वितरण
By Mandola News
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अंत्योदय अन्न योजना के सभी राशन कार्ड परिवार को समृद्ध यूनिट लाभार्थियों की संख्या पत्र के अंतर्गत कार्ड परिवारों को समृद्धि यूनिट लाभार्थियों की संख्या कितनी है इस प्रकार जनपद में अनुरोध पाठ कार्ड दृष्टि के कुल कर्ण की संख्या में से चीन में संवत लावर्तों की संख्या है की खाद युक्त के आवंटन आदेश के अनुसार निकाय वर विकास खंडवार राशन कार्ड उनके समझ यूनिट के आधार पर निर्धारित मानक के रूप में आवंटित किया गया है
और बात ग्रस्थी कार्ड में 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल वितरित किए जाएंगे प्रत्येक खाद्य का डिवीजन या कालाबाजारी आज ना हो सके इसके लिए भारत सरकार के प्रति में वर्णित नियम एवं शर्तें लागू है खाद युक्त के कार्यालय में 30 में 2024 तक जारी आवंटन की उक्त सीमा संशोधित समझा जा सकेगा।
Tags fcs up