अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की दे सूचना : डीएम
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद वासियों से अपील की है कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल/शीरा के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल मिश्रित शराब हो सकती है, जो कि घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है।