जिलाधिकारी ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व 15 से 21 जून तक आयोजित
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाना है। 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग सप्ताह के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का सम्पूर्ण दायित्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रायबरेली का होगा एवं डॉ0 रवि प्रताप सिंह योग प्रशिक्षक अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग स्थलों की साफ-सफाई, पानी, शौचालय, योग स्थलों पर चूना आदि का कार्य नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा योगाभ्यास के फोटो/वीडियो Aayush kavach app तथा Bhuvan yoga app पर अपलोड किया जाए।