जिलाधिकारी ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व 15 से 21 जून तक आयोजित

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाना है। 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग सप्ताह के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का सम्पूर्ण दायित्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रायबरेली का होगा एवं डॉ0 रवि प्रताप सिंह योग प्रशिक्षक अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर योग शिविर का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/समस्त उपजिलाधिकारियों के निर्देशन में सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम में योग शिक्षक की अनुपलब्धता होने पर डॉ0 रवि प्रताप सिंह योग शिक्षक द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं द्वारा योग सप्ताह पर योग के सम्बन्ध में जागरूकता का आयोजन किया जाए।

Read More UP News : आगामी त्योहारों के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


जिलाधिकारी ने कहा कि योग स्थलों की साफ-सफाई, पानी, शौचालय, योग स्थलों पर चूना आदि का कार्य नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा योगाभ्यास के फोटो/वीडियो Aayush kavach app तथा Bhuvan yoga app पर अपलोड किया जाए।

Read More Santkabir Nagar : नौनिहालों की अद्भुत रंगोली कृतियों के मुरीद हुए लोग, ब्लू हाउस बना चैंपियन

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार