रायबरेली में गरजे अमित शाह, कहा; 70 साल से गांधी परिवार धारा 370 को गोदी में लेकर बैठा था- हमने हटाने का किया काम
By Satish Kumar
On
रायबरेली वालों ने सालों से गांधी नेहरू परिवार को जिताया मगर 5 साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद गांधी परिवार ने यहां आकर नहीं देखा।
अमित शाह ने प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए कहा कि यह घर परिवार आपका है लेकिन हमारा भाई दिनेश हर जगह पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आज यहां शहजादे वोट मांगने आए हैं। इतने साल साल से आप लोग वोट दे रहे हो। सांसद निधि से आपको क्या मिला है? मैं पूरा हिसाब लेकर आया हूं। अगर खर्च नहीं हुआ तो कहां गया है।