Raebareli में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 7 की मौत,
सलोन। पूरे दांडी में पिछले दो सप्ताह में एक ही परिवार के पांच समेत सात लोगों की बीमारी से मौत हो गई। मृतकों की उम्र 50 से 65 के बीच की बताई जा रही है। अचानक हो रही मौतों से गांव मे दहशत का माहौल है। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ममुनी ग्राम सभा के पूरे दांडी के बुजुर्ग जगदीश मौर्य को आठ मार्च को डायरिया हो गया। जबतक परिवारजन कुछ समझते उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद इसी परिवार के शिव बहादुर की 17 मार्च, ठाकुरदीन की 26 मार्च, राम नारायण 28 मार्च और रामेश्वर की 30 मार्च को मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के है। परिवारजन ने बताया कि सभी श्वास रोग से पीड़ित थे। पड़ोसी गांव पूरे जुड़ावन में 19 मार्च को राम कुमार और 22 मार्च को राजलाल पटेल की मौत हो गई। इन लोगों को भी श्वास लेने में परेशानी हो रही थी। एक के बाद एक हो रही मौतों से ग्रामीणों में कोरोना काल की यादें ताजा कर दी हैं।
ग्रामीण सत्यपाल विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। सत्यपाल की शिकायत पर सयुंक्त टीम ने गांव का दौरा किया और एहतियातन गांव में दवा का छिड़काव कराया।
सीएचसी अधीक्षक डा भावेश कुमार ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। जांच रिपोर्ट आने पर कारण पता चलेगा
उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य टीम गांव में जांच पड़ताल की है। खंड विकास अधिकारी को गांव में साफ सफाई व दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल चिंता की बात नहीं है।