UP रोजगार मेले में 151 अभ्यर्थी हुए चयनित

On

रायबरेली ! उतर प्रदेश का में  मेले का आयोजन किया गया रायबरेली के विकास खण्ड राही में किया गया। इस रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों मदरसन सूमी प्रा०लि०,लेन्सकार्ट, पुखराज हेल्थकेयर एवं डॉन बास्को द्वारा बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में कुल 296 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार