वाराणसी : दुकान के दरवाजे को तोड़कर लाखों का माल किया पार, घटना CCTV में कैद
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर की रहने वाली महिला के दुकान से सामान चोरी कर उसका दरवाजा ही बदल दिया गया। महिला का आरोप है कि उसके दुकान के दरवाजे को तोड़कर पहले सामान चुराया गया और फिर उसकी जगह पर दूसरा दरवाजा लगा दिया गया। महिला ने इसकी शिकायत भेलूपुर थाने में दर्ज करायी है।
जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शोभा देवी का दुर्गाकुंड मंदिर परिक्षेत्र में दुकान है। वह दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चूड़ियां, खिलौने सहित अन्य सामान बेचकर अपना घर चलाती हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 24 मार्च को उनकी दुकान का दरवाजा तोड़कर दूसरा दरवाजा लगा दिया गया। दुकान में रखा सामान भी गायब कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में शोभा की शिकायत पर दुर्गा मंदिर के पुजारी धनी शंकर दुबे, कौशलपति द्विवेदी, राजनाथ दुबे, संजय दुबे, बेचन तिवारी, प्रेम शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसके दुकान से गायब सामान का कीमत एक लाख रुपए है। इसके पहले भी वर्ष 2019 में उसके दुकान से 10 लाख रुपए का सामान गायब कर दिया गया था। इस मामले में भी मुकदमा लिखा गया था। तीन दिन बीतने के बाद 27 तारीख को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया। महिला अकेली दुकान चलाती हैं, उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है।