Pratapgarh News : पिता जेबखर्च नहीं देते थे, बेटे ने 6 लाख की सुपारी देकर हत्‍या करवा दी !

On

प्रतापगढ़ ! उत्‍तर प्रदेश के  प्रतापगढ़ से जुर्म की ऐसी दास्‍तान आई ! जिसने बाप -बेटे के रिश्‍ते  पर तार-तार  कर देने वाली घटना सामने आयी ! 16 साल के बेटे ने शूटरों को सुपारी देकर उसकी हत्‍या करवा दी। कलयुगी पुत्र ने तीन शूटरों से छह लाख रुपये में डील की और डेढ़ लाख रुपये में हुई थी ! पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की थी। पुलिस ने आरोपी पीयूष पाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नईम के बेटे, शुभम सोनी एवं प्रियांशु उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं आकाश गुप्ता और स्वप्नदीप यादव उर्फ कल्लू डान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पहले भी पिता की हत्‍या का किया था प्रयास लेकिन नाकाम रहा 
पुलिस की पूछताछ में नईम के बेटे ने बताया कि वह गलत संगत में पड़ गया था। इसी वजह से वह कभी दुकान से तो कभी घर से पैसे और आभूषण चुरा लिया करता था, जिससे उसका खर्च चलता था। पिता पैसे देने से मना करते थे और पाबंदी लगाते थे, जिससे वह नाराज रहता था।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार