Muradabad News : समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या

On

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। यादव की आत्महत्या की घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी में स्थित उनके निवास स्थान पर हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीपी यादव ने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कमरे में खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डीपी यादव अपने मकान की दूसरी मंजिल पर सोए हुए थे और जब सुबह वह नहीं उठे तो परिजनों ने उन्हें देखने गए, तब मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। 

Read More Raebareli : डीएम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल

     लोकसभा चुनाव के दौरान डीपी यादव को सपा के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद से वह पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे। बताया जाता है कि जब समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर उनकी जगह रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया, तो संगठन में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटनाक्रम के बाद डीपी यादव को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह पर रुचि वीरा के करीबी जयवीर यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद से ही डीपी यादव पार्टी के चुनाव प्रचार से दूर रहे। 

Read More Raebareli News Today : मुख्य सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

   फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस अधिकारी इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और संबंधित साक्ष्य जुटा रहे हैं ताकि सही जानकारी प्राप्त हो सके

Read More Chitrakoot news today live : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन

Follow Aman Shanti News @ Google News