moradabad local news : कत्ल करना मजबूरी बन चुका था; प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारों ने बताई जुर्म की असल वजह, पुलिस भी रह गई हैरान
परिवार को जलील कर रहा था
मोहल्ले के लोग जब यह बातें बताते थे तो गुस्सा आता था। हर दिन यही बातें सुनने के बाद गुस्सा आने लगा था। इसको लेकर हमारा पूरा परिवार परेशान था। कई बार प्रॉपर्टी डीलर को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन यूसुफ ने एक न सुनी, इसलिए कत्ल करना मजबूरी बन चुका था।
कब्रिस्तान में लोग नहीं होते, इसलिए वहीं मारा
प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ के पिता के इंतकाल के बाद इसके प्रतिदिन के आने-जाने वाली जगहों को बखूबी देखा गया। इसके बाद कब्रिस्तान में ही निपटाने का तय हुआ था। कब्रिस्तान में वारदात को अंजाम इसलिए दिया गया कि वहां इतने लोग नहीं होते हैं। भागने के रास्ते पर भी पूरी तरह विचार किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी शाहनवाज को जेल भेज दिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
हत्यारोपी दिलशाद के अनुसार, उसकी बीवी से यूसुफ के अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से दिलशाद ने उसे तलाक दे दिया था। तलाक के बाद बार-बार बीवी के बारे में ताने सुनने के बाद हत्या की प्लानिंग की गई थी।
यह है मामला
15 नवंबर शुक्रवार की दोपहर नागफनी के झब्बू का नाला सरकारी कब्रिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी। पुलिस ने मौके से इकराम को गिरफ्तार कर लिया था।
सोमवार को दिलशाद को डिप्टी गंज से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी पिता, दो पुत्र के अलावा पार्षद शकील अंडा गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
पार्षद के घर भी पड़ा है ताला
वार्ड 50 के पार्षद शकील अंडा को भी प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ के भाई मोहसिन ने आरोपी बनाया है। हत्या के बाद से ही पार्षद अंडा शकील के घर ताला पड़ा है। पुलिस ने पार्षद के घर और रिश्तेदारों में भी दबिश दी है।