शादी का झांसा देकर युवती के अपहरण के आरोप में आरोपित समेत 4 पर केस दर्ज

On

मुरादाबाद। जिले के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अचानक लापता हो गई। लापता युवती के पिता ने थाना क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी युवक व उसके परिजनों पर अपनी बेटी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक समेत चार के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया है।

युवती के पिता ने बताया कि पांच मार्च को एकता कालोनी निवासी अमन ठाकुर उसकी बेटी को बहलाफुसला कर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी के साथ आरोपी के घर से बेटी को लेने गए तो आरोपी अमन ठाकुर, उसकी मां, बहन और भाई ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी। एसएचओ मझोला केके वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित अमन ठाकुर, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

Read More एडीएम (प्रशा०) की अध्यक्षता में टी.डी.एस. सेमिनार का आयोजन

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार