Maharajganj local news : UP News: तीन लोगों पर हमला करते हुए पानी में कूदा तेंदुआ, ग्रामीणों ने बाहर निकाला और घेर लिया, फिर...
युवक का पीछा करते हुए तेंदुआ नदी में कूद गया
उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बीट के जंगल से भटककर एक तेंदुआ चकदह टोला लालपुर के समीप रोहिन नदी के किनारे झाड़ियों में बैठा था। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पुष्पा पर हमलाकर घायल कर दिया। महिला व आसपास बकरी चरा रहे बच्चों के शोर को सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए।तेंदुए को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया
इससे तेंदुआ समीप की झाड़ियों में चला गया। सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम भी तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई थी। दोपहर बाद चार बजे के करीब तेंदुआ चकदह गांव के मरचहवा टोला निवासी संजय व सतेंद्र पर हमलाकर घायल कर दिया। तेंदुए के हमले से बचते हुए युवक नदी में कूद गया, जिसके बाद हमलावर तेंदुआ भी उसका पीछा करते हुए नदी में कूद गया।
पानी से निकलने के बाद तेंदुए की मौत हो गई
इस दौरान रोहिन नदी के दोनों किनारों पर लाठी-डंडा लेकर शोर मचाती हुई भीड़ ने तेंदुए को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। स्थानीय युवकों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर राकेश कुमार व वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय तेंदुए के शव को गोरखपुर चिड़ियाघर लेकर रवाना हो गए। उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेंदुए की मृत्यु हो गई है। गोरखपुर चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।