UP Crime News : जमीनी रंजिश में सगे भतीजों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट..
By Mandola News
On
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में जमीनी रंजिश में सगे भतीजों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट. खेत से भिंडी तोड़कर देर शाम घर लौट रहे चाचा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर की गई बेरहमी से हत्या, हत्या कर आरोपी मौके से फरार.. मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी रंजिश के चलते जादू टोने के शक में भतीजों ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट..