यूपी में STF को मिली बड़ी सफलता ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

On

लखनऊ। यूपी STF को मिली सफलता MAHADEV BOOK  एवं अन्य Gaming/ Betting App  के माध्यम से अरबों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के INDIA HEAD  सहित 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पकड़े गए अभियुक्तों  को (WhatsApp/telegram group)  में प्रयोग होने वाले कार्पोरेट सिम 32 फर्जी कम्पनियों के नाम से पोर्ट कराकर लगभग 4000 सिमकार्ड दुबई भेजने वाले INDIA HEAD  सहित 02 अभियुक्तों को Stf ने किया गिरफ्तार । USF STF द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त अभय सिंह व संजीव सिंह के पास से भारी मात्रा में कार्पोरेट सिम  बरामद किया ।

Read More डीएम की अध्यक्षता में कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन संपन्न

अभय सिंह व संजीव सिंह, जनपद देवरिया के रहने वाले है STF ने दोनों अभ्युक्तो को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास षहीदपथ के सर्विस लेन थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड लखनऊ से किया गिरफ्तार।

Read More जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार