Road Accident :पारा थाना के अंतर्गत क्षेत्र हंस खेड़ा तिकुनिया पर हुआ भीषण एक्सीडेंट
By Mandola News
On
लखनऊ। पारा थाना के अंतर्गत क्षेत्र हंस खेड़ा तिकुनिया पर हुआ भीषण एक्सीडेंट्स में बाइक सवार पुलिसकर्मी जिसका नाम शिव बताया जा रहा है उसके ऊपर चढ़ते हुए हुआ फरार तेज तर्रार ट्रैफिक पुलिस टी एस आई विनोद सिंह व हमराही डंपर का पीछा करते हुए खुशलगंज पेट्रोल टंकी के पास पकड़ा डंपर का नंबर UP32 RN6379 ट्रैफिक पुलिस डंपर को पड़कर थाना पारा लाई।एक डंपर ने फिर ली एक युवा पुलिस वाले की जान दिन रात दौड़ रहे। सड़कों पर मिट्टी से भरे हुए डंपर सुबह 10:30 के करीब एक पुलिस वाला जिसका नाम शिव है बताया जा रहा कि ड्यूटी से होली में घर जा रहा था।
सद्दाम हुसैन