Lucknow News : 20 दिन में नहीं हुए पेश तो कुर्क होगी प्रतीक जायसवाल की संपत्ति, बेकाबू रफ्तार में दौड़ाई थी एसयूवी

On

लखनऊ। कार से दो लोगों को कुचलने के बाद से फरार चालक प्रतीक जायसवाल 20 दिन के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। महानगर पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर के बाहर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराई है।

उसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। महानगर के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट निवासी प्रतीक जायसवाल ने 11 मार्च को मिडलैंड अस्पताल के पास तेज रफ्तार एसयूवी से गोंडा निवासी धर्मेंद्र पाल और पंतनगर निवासी नरेंद्र त्रिवेदी को रौंद दिया था। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। कर ली जाएगी संपत्ति कुर्क पीड़ित परिवारजन की तहरीर पर पुलिस ने प्रतीक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Read More रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

इसके बाद से आरोपित फरार है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 20 दिन के अंदर आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो उसकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाए। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Read More Raebareli Accident : टैंकर की टक्‍कर से स्‍कूल वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

Follow Aman Shanti News @ Google News