lucknow breaking news लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के सर्वन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं

On

बिजनौर में हत्या की बड़ी घटना

लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के सर्वन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं

Read More Bada News : पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया

 सूत्रों की माने तो कई दिनों से यह शो घर में ही चल रहे थे

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

 दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजनौर पुलिस को सूचना दी गई

Read More UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2024: आपकी बेटी की शादी का हर खर्चा उठाएगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगी ₹51,000 की आर्थिक मदद

 मौके पर बिजनौर पुलिस डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एसीपी विनय द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा समेत

 पुलिस बल पहुंचा और मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 सूत्रों की माने तो अमृत लाल गौतम के मकान पर ये लोग किराए पर होली से चंद दिनों पहले ही रहने आये थे

 हत्यारोपी माखन निवासी गोंडा बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है

 मृतक पायल बच्ची (6) लड़का (3) एक मृतक महिला उम्र लगभग (30) मौके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

 डीसीपी साउथ ने बताया कि इसका खुलासा जल्द से जल्द होगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News