कोर्ट के आदेश के बाद नगराम थाने में 4  जालसाजों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

On

नगराम। कोर्ट के आदेश के बाद नगराम थाने में 4  जालसाजो पर मुकदमा दर्ज किया गया। नगराम के नौशाद अली ने अपना मकान जालसाज लक्ष्मीकांत गुप्ता , रविकांत गुप्ता , पांशुल तिवारी आदि को 62,69000 में तय किया था मकान के बैनामे में दर्ज चेको से भुगतान नही किया गया। और जालसाजी कर सभी चेको को स्वयं कैश करा विक्रेता को गुमरह  किया। पुलिस ने नही सुनी तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो सका।

 पीड़ित नौशाद अली  निवासी-मोहल्ला कसाईटोला थाना नगराम द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार लक्ष्मीकान्त गुप्ता,  रजनीकान्त गुप्ता निवासीगण ग्राम संहगो पश्चिम गांव थाना बछरांवा जिला रायबरेली ने अपने साथी पांशुल तिवारी मऊ थाना मोहनलालगंज व धनुषधारी शर्मा ने उसकी भूमि जिसका गाटा सं 135 क्षेत्रफल 0.464- हे का 1/2 भाग के जुज भाग से 3410 वर्गफिट जिस पर भवन निर्मित है उसको मु0 62,69,000/- (बासठ लाख उनहत्तर हजार रूपये) मे तय किया था और दिनांक 27.3. 2023 को उपनिबंधक मोहनलालगंज लखनऊ के कार्यालय में बहीं सं0 1 जिल्द सं0-15250 के पृष्ठ सं 249 से 260 के क्रमांक 8948 पर को धोखाधडी व कूटरचित चेको को दर्शाकर पंजीकृत करा लिया है ।

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

उक्त बैनामे की 11 चेके एचडी एफसी बैंक की दिखायी गयी किन्तु प्रार्थी को दी नहीं गयी जबकि 6 बार प्रार्थी के खाते मे अलग-अलग तिथियों में 25,00,000/-रु० की धनराशि का आरटीजीएस के जरिये दी गयी धनराशि को प्रार्थी से नकद निकलवा ली गयी पीड़ित को बैनामे के एवज मे तय प्रतिफल की धनराशि प्राप्त नहीं हुई। पीड़ित ने जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने उपरोक्त लोगो से बैनामे लेकर धनराशि की चेके देने को कहा तो विपक्षीगणो द्वारा पूर्व मे भुगतान की बात कहकर रूपया देने से मना कर दिया। व कई बार प्रार्थी के मकान पर कब्जे का प्रयास कर चुके है।

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण


पीड़ित ने जब-जब लक्ष्मीकान्त से शेष धनराशि मांगी तो उसने कहा कि रजिस्ट्री हो चुकी है आप लोगो का कोई रूपया नहीं मिलेगा। जिसके बाद पीड़ित ने नगराम पुलिस व एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत की किन्तु पीड़ित को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा और उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो प्रार्थी ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की तो पुलिस ने भी रिपोर्ट मे छल कपट कर पैसा निकालने की बात कहीं लेकिन फिर भी एसीपी मोहनलालगंज द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश नहीं दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया।

Read More दिनेश प्रताप सिंह ने श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती मनाई

 एसओ नगराम ने बताया कोर्ट के अदेश पर  नौशाद की तहरीर पर आरोपी जालसाज लक्ष्मीकांत गुप्ता , रविकांत गुप्ता , पांशुल तिवारी व धनुषधारी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Follow Aman Shanti News @ Google News