कोर्ट के आदेश के बाद नगराम थाने में 4 जालसाजों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
नगराम। कोर्ट के आदेश के बाद नगराम थाने में 4 जालसाजो पर मुकदमा दर्ज किया गया। नगराम के नौशाद अली ने अपना मकान जालसाज लक्ष्मीकांत गुप्ता , रविकांत गुप्ता , पांशुल तिवारी आदि को 62,69000 में तय किया था मकान के बैनामे में दर्ज चेको से भुगतान नही किया गया। और जालसाजी कर सभी चेको को स्वयं कैश करा विक्रेता को गुमरह किया। पुलिस ने नही सुनी तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो सका।
उक्त बैनामे की 11 चेके एचडी एफसी बैंक की दिखायी गयी किन्तु प्रार्थी को दी नहीं गयी जबकि 6 बार प्रार्थी के खाते मे अलग-अलग तिथियों में 25,00,000/-रु० की धनराशि का आरटीजीएस के जरिये दी गयी धनराशि को प्रार्थी से नकद निकलवा ली गयी पीड़ित को बैनामे के एवज मे तय प्रतिफल की धनराशि प्राप्त नहीं हुई। पीड़ित ने जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने उपरोक्त लोगो से बैनामे लेकर धनराशि की चेके देने को कहा तो विपक्षीगणो द्वारा पूर्व मे भुगतान की बात कहकर रूपया देने से मना कर दिया। व कई बार प्रार्थी के मकान पर कब्जे का प्रयास कर चुके है।
पीड़ित ने जब-जब लक्ष्मीकान्त से शेष धनराशि मांगी तो उसने कहा कि रजिस्ट्री हो चुकी है आप लोगो का कोई रूपया नहीं मिलेगा। जिसके बाद पीड़ित ने नगराम पुलिस व एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत की किन्तु पीड़ित को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा और उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो प्रार्थी ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की तो पुलिस ने भी रिपोर्ट मे छल कपट कर पैसा निकालने की बात कहीं लेकिन फिर भी एसीपी मोहनलालगंज द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश नहीं दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया।
एसओ नगराम ने बताया कोर्ट के अदेश पर नौशाद की तहरीर पर आरोपी जालसाज लक्ष्मीकांत गुप्ता , रविकांत गुप्ता , पांशुल तिवारी व धनुषधारी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।