Breaking News Lucknow : राजधानी की पारा पुलिस  के अथक प्रयास से बीते माह फर्जी वसीयत जारी करने वाले को किया गिरफ्तार

On

सूबे की राजधानी की पारा पुलिस  के अथक प्रयास से बीते माह फर्जी वसीयत जारी करने वाले को किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मार्च महीने में अकबर पुत्र स्वर्गीय खलील अहमद ने पारा थाने में फर्जी पिता के नाम से रजिस्ट्री कराने का वाद दायर किया था

जिसके चलते वादी का पिता खलील अहमद बनकर फर्जी वसीयतनामा करने वाले मोहम्मद अजीज कुरैशी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शकूर कुरैशी निवासी 104 /4 सदरौना काशीराम कॉलोनी थाना पारा लखनऊ की फोटो से अथक प्रयास कर पहचान कराकर नाम प्रकाश में लाकर उप निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा एवं उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा  अथक प्रयास के द्वारा  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिवस रिमांड पर जेल

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News