Sitapur local news : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और हथगोला बरामद
आठ वर्षीय छात्रा को झाड़ी में खींच ले गया युवक, गिरफ्तार
सहेलियों के संग शौच के लिए गई कक्षा दो की आठ वर्षीय बालिका को युवक झाड़ियो में खींच ले गया। इसके बाद छेड़छाड़ की। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक मुरादाबाद के गांव जलालपुर का रहने वाला है, जिसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
इलाके के एक विद्यालय में कक्षा दो की आठ वर्षीय छात्रा शुक्रवार पढ़ने गई थी। सुबह करीब 11 बजे छात्रा सहेलियों के साथ शौच के लिए गई थी। इसी बीच एक युवक पैसे व खाद्य पदार्थ दिए जाने बहाने उसे झाड़ियों में खींच ले गया। सहेलियाें ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों को देख युवक भागने लगा।
ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान मुरादाबाद के गांव जलालपुर का तौफीस हुसैन के रूप में हुई। कोतवाल विनोद मिश्र ने बताया कि युवक नेरी स्टेशन पर उतरा था। इसके बाद उसने घटना की है। बताया, युवक के परिवारजन उसे मानसिक मंदित बता रहे हैं, लेकिन वह इससे जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं दे पा रहे हैं।