जिला बस आपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम व एसपी को दिया ज्ञापन। 

On

Lakhimpur in hindi। जनपद मे अवैध डग्गेमारी को लेकर पुरे जनपद के बस मालिको ने जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनमीत सिंह उर्फ़ सोनू राना के नेतृत्व में डीएम एसपी को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में ई रिक्शा के अवैध संचालन पर कार्यवाही करने की मांग की है। डग्गामारी व ई रिक्शा के अवैध संचालन बंद न होने पर 1अगस्त से पुरे जनपद के बस मालिक ख़डी कर देंगे बसे। इस मौके पर जिला बस आपरेटर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी  अकीदत अली खान,रमेश गुप्ता व आरिफ अली खान समेत कई बस मालिक रहे मौजूद।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार