lakhimpur local news : खीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक गोरखपुर ने किया निरीक्षण

On

लखीमपुर-खीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक गोरखपुर ने किया निरीक्षण रेलवे स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था से वाणिज्य प्रबंधक संतुष्ट दिखे   स्टेशन मास्टर यह जानकारी दी की यहां यात्रियों की विशेष मांग है की 
  मैलानी से लखीमपुर  ट्रेन समय से आ जाए  तो यात्रियों को काफी सहुलियत हो सकती है। जैसे कोर्ट कचेहरी आदि जरूरी काम वह समय पर बीना विलंब निपटा सके इसके अतिरिक्त यात्रियों की मांग की लखनऊ जाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए यह मांग काफी समय से उठ रही है।

Follow Aman Shanti News @ Google News