Lakhimpur Kheri : लूट करने घर में घुसे बदमाश, विरोध पर किसान को मारी दो गोलियां,
By Satish Kumar
On
Lakhimpur Kheri ! लूट करने घर में घुसे बदमाश, विरोध पर किसान को मारी दो गोलियां, घायल होने पर भी एक को दबोचालखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के गांव गोंधिया में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लूट के विरोध पर बदमाशों ने किसान को दो गोलियां मार दी।
इस पर उसके साथी ने उन पर गोली चला दी। एक गोली सुखविंदर की पीठ तो दूसरी हाथ में लगी। घायल सुखविंदर ने अपनी गिरफ्त से बदमाश को नहीं छोड़ा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना रविवार रात तकरीबन 11 बजे की है। सुखबिंदर सिंह घर के बाहर और अन्य परिजन कमरों में सो रहे थे। इसी बीच तीन बदमाश घर के अंदर घुसे और सामान इधर उधर करने लगे। इसी दौरान सिलाई मशीन का टीन का ढक्कन जमीन पर गिर गया,
Tags UP Crime News