UP News: राज कुंद्रा पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कानपुर में ईडी की छापेमारी, जांच में जुटी टीम

On

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में इडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। यहां श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़ा बेटा अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है।

 

Read More Mukhyamantri Samuhik Vivah : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी जोड़ों का कराये पंजीकरण

Read More UP Crime News: छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज -

वह सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस को लेकर इडी टीम जांच कर रही है।

 

Read More Mukhyamantri Samuhik Vivah : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी जोड़ों का कराये पंजीकरण

Read More UP Crime News: छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज -

बता दें कि उद्योगपति और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले अरविंद श्रीवास्तव ने पोर्न फिल्मों की काली कमाई खपाने के लिए अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के निष्क्रिय बैंक खाते को सक्रिय कराया था।

बर्रा-8 में अरविंद की पत्नी हर्षिता का मायका

पोर्न एप को लेकर चर्चा में आए राज कुंद्रा के करीबी सहयोगी कानपुर में श्याम नगर निवासी अरविंद की पत्नी हर्षिता का मायका बर्रा आठ के ए-18, एमआइजी-1 में है। हर्षिता ने शादी के 14 वर्ष बाद अपनी मां नीरजा के साथ 2015 में संयुक्त बचत खाता बर्रा आठ स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खोला था।
इसी बैंक में उसका लाकर भी है। खाता खुलने के बाद न तो उसमें ज्यादा रकम आई न ही लाकर का किराया चुकाया गया। कम बैलेंस और नियमित संचालन न होने से बैंक ने पांच अक्टूबर 2016 को इस खाते को निष्क्रिय घोषित कर दिया।

 

Read More Mukhyamantri Samuhik Vivah : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी जोड़ों का कराये पंजीकरण

Read More UP Crime News: छात्रा के साथ बैठे युवक की बेरहमी से पिटाई, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज -

केवाइसी देकर खाता कराया था सक्रिय

13 दिसंबर 2016 को अरविंद ने रुपये जमा कर और केवाइसी देकर खाते को दोबारा सक्रिय कराया था। रुपये जमा होते ही लाकर का तीन हजार किराया भी उसमें से कट गया था। हर्षिता का यह स्माल साइज का लाकर था। इसके बाद कुछ माह तो थोड़े-थोड़े रुपये आते रहे, लेकिन उसके बाद यूपीआइ भुगतान के जरिए 50-50 हजार रुपये आने शुरू हो गए।
 
2019 में रुपये आने की रफ्तार बढ़ी। उस समय से इस खाते में नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए 10-10 लाख रुपये प्रतिमाह आने लगे थे । हर्षिता के खाते में सबसे ज्यादा 12 लाख रुपये एक बार में आए
Follow Aman Shanti News @ Google News