जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
By Mandola News
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन,पानी की गुणवत्ता भी परखी। कहा कि डाइट चार्ट के अनुसार ही कैदियों को भोजन दिया जाए। जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया की सभी कैदियों की समय से चिकित्सकीय जांच भी कराई जाए। यदि कोई कैदी बीमार है तो उसका उचित उपचार कराया जाए।