Gorakhpur News : गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में पड़ा छापा तो मचा हड़कंप,

On

गोरखपुर।  बुधवार को जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदर्श श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने छापेमारी एक बार फिर दो मोबाइल फोन व चार्जर बरामद हुए। एसपी सिटी ने बताया कि जांच टीम जल्द ही कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। 27 मार्च 2023 को टीम के निरीक्षण के दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।फटकार के बाद कुछ दिनों तक फोन समेत अन्य पर प्रतिबंध रहा लेकिन एक बार फिर मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद होने लगे हैं।जिला जज ने 23 मार्च, 2023 को भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया था। इस दौरान बाल अपचारियों के पास से 22 मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरी, ईयरफोन और गुटखा बरामद हुए। अधिकारियों ने बाल संप्रेक्षण गृह में लगे बिजली के एक-एक बोर्ड को खुलवाकर उसमें से तीन-तीन, चार-चार मोबाइल फोन बरामद किया था। इस दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार