Ghazipur News ; मोदी के 24 गारंटियों से भारत बनेगा 2047 तक विकसित राष्ट्र- राकेश त्रिवेदी
गाजीपुर। मोदी के 24 गारंटियों से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेगा। सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात गाजीपुर जनपद के प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कही। उन्होने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में मोदी की 24 गारंटियां हैं इसमे गरीबों की सेवा, मध्यम वर्ग के परिवारों का विश्वास, नारी शक्ति का सशक्तिकरण, युवाओं को अवसर, वरिष्ठ नागरियों की वरियता, किसानों को सम्मान, मत्स्य पालक, परिवारजनों की समृद्धि, श्रमृकों का सम्मान, एनएसएमई छोटे व्यापारियों और विश्वकर्माओं का सशक्तिकरण, विश्व बंधु भारत सुरक्षित भारत, समृद्ध भारत, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, इज आफ लिविंग, विरासत भी विकसित, सुशासन और स्वस्थ भारत, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल का विकास, सभी क्षेत्रों का समग्र विकास, तकनीकि एवं नवाचार, पर्यावरण के अनुकूल भारत के योजनाओं पर कार्य की प्राथमिकता है। इसके अलावा अगले पांच साल के लिए फ्री राशन, जीरो बिजली बिल, तीन करोड़ लखपति महिला बनाएंगे,