UP News Today: योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 35 स्‍टेशन

On

UP News Today : योगी सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट 17 दिसंबर मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इसके माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है। परिवहन, उद्योग, सिंचाई विभाग की योजनाओं के लिए भी बजट मिल सकता है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। बाद में इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सभी 35 रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों, क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा। इससे हर साल बिजली खर्च के रूप में करीब 1.82 करोड़ की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट आज पेश करेगी योगी सरकार

योगी सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट 17 दिसंबर मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इसके माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है। परिवहन, उद्योग, सिंचाई विभाग की योजनाओं के लिए भी बजट मिल सकता है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

Read More Raebareli News : वन स्टाप सेन्टर का किया गया निरीक्षण

Weather News: लखनऊ में आज छाएगा कोहरा, 21से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बर्फीली पछुआ हवा की वजह से गलन पीछा नहीं छोड़ रही है। लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.0 डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को कोहरा होने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं 21 से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।

Read More Raebareli News : जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 35 स्टेशन और कॉलोनियां, 1.82 करोड़ की बचत होगी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सभी 35 रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों, क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा। इससे हर साल बिजली खर्च के रूप में करीब 1.82 करोड़ की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

बेटे के बर्थडे पर गिफ्ट लेकर कोर्ट पहुंचे थे अतुल सुभाष, झलक के लिए तरसते रह गए

अतुल सुसाइड केस में नित्य नए खुलासे हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अतुल बेटे की एक झलक पाने के लिए भी तरसता रहता था। पत्रकारों से बातचीत में अतुल के पिता पवन मोदी ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद ही अतुल और उसकी पत्नी में विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद बहू निकिता सिंघानिया बेटे को लेकर जौनपुर चली गयी थी। उसके बाद अतुल की कभी अपने बेटे से मुलाकात नहीं हो पायी।

यूपी में अब नहीं होते दंगे’, सीएम योगी ने आंकड़ों से किया दावा

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से सांप्रदायिक दंगों में 97% से 99% की गिरावट आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने विधानसभा में कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। इसके विपरीत, 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान, राज्य में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए, जिसके परिणामस्वरूप 192 मौतें हुईं।

संभल के मंदिर में भोर से ही जुट रहे श्रद्धालु, कुएं की मिट्टी ले जा रहीं महिलाएं

संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 14 दिसम्‍बर को खोजे गए शिव-हनुमान मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु जुटने लग रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी लोग परिवार सहित यहां आकर दर्शन करते दिख रहे हैं। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कुछ महिलाएं कुएं का भी दर्शन कर वहां की कुछ मिट्टी अपने साथ ले जा रही हैं। इस कुएं की खुदाई के दौरान सोमवार को कई मूर्तियों के अवशेष मिले थे।

जवानी में ही किडनी को बूढ़ा बना रहा ये रोग, आंखों की रोशनी घटा रहा; बढ़ रहा तनाव

डायबिटीज जवानी में ही किडनी को बूढ़ा बना दे रहा है। युवाओं की किडनी समय से पहले बीमार हो रही है। करीब 20 फीसदी युवा तो टाइप-2 डायबिटीज से बेखबर हैं। किडनी समेत दूसरी दिक्कतें होने पर जांच में डायबिटीज का पता चलता है। इसके चलते इनकी आंखों की रोशनी घटने, हाइपरटेंशन, दिल की धमनियों में कोलेस्ट्राल जमा होने के साथ दूसरी बीमारियां घेर रही हैं।

मोहिन्दर सिंह पर कस सकता है विजिलेंस का शिकंजा, तबीयत खराब बता फिर नहीं आए

अरबों रुपये के स्मारक घोटाले में विजिलेंस का सामना करने से बच रहे पूर्व आईएएस मोहिन्दर सिंह इस बार भी नहीं आए। उन्होंने पांच दिन पहले अधूरा बयान दर्ज कराया था। अब उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर बाद में अपना पूरा बयान दर्ज कराने को कहा है। विजिलेंस उनसे ज्यादा पूछताछ भी नहीं कर सकी है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

यूपी में सर्दी का सितम बढ़ा, हवा की दिशा बदलने से राहत नहीं; घने कोहरे के आसार

यूपी में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। हवा की दिशा बदलने से भी राहत नहीं मिली है। अयोध्या की रात एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां रात का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर में भी शीतलहर बनी है। न्यूनतम पारा 4.7 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी हवाएं लगातार बनी रहीं तो तापमान चढ़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभों के कारण लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं।

बाजार में हैं दो और पांच के 11 अरब नोट, गल्‍लों या तिजोरियों में? ये नहीं मालूम

शादी समारोह और पूजा-पाठ आदि में इस्तेमाल होने वाले दो और पांच रुपये के नोट गायब हो गए हैं। बाजार से लेकर बैंकों तक में ये नोट नहीं मिल पाएंगे। अहम बात है कि रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि बाजार में अभी भी दो और पांच रुपये के 11 अरब नोट हैं। अब ये दुकान के गल्ले हैं या घरों की तिजोरियों में, यह किसी को नहीं मालूम। भले ही आरबीआई ने इनकी छपाई बंद कर हो लेकिन चलन बंद नहीं किया है।

टूरिस्ट वीजा पर कंबोडिया गए कामगारों पर सख्ती, 1 हफ्ते में 500 से अधिक वापस लौटे

टूरिस्ट वीजा पर कंबोडिया गए कामगार जबरन लौटाए जा रहे हैं। टूरिस्ट वीजा पर रह रहे भारतीयों पर साइबर ठगी और सूदखोरी को लेकर सख्ती के चलते भारतीयों को दो से तीन गुना किराया देकर स्वदेश वापसी करनी पड़ रही है। आम दिनों में 15 से 20 हजार रुपये में मिलने वाला कंबोडिया से दिल्ली का वापसी हवाई टिकट 35 से 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

Follow Aman Shanti News @ Google News