up news : पिता ही अपनी बेटी का लगातार 5 साल तक करता रहा बलात्कार

On

गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपका दिमाग सुन्न रह जाएगा। जहां पर एक बाप अपनी सगी बेटी के साथ 5 साल तक लगातार रेप करता रहता है। इस तरह के कलयुगी बाप को समाज में रहने का कोई हक नहीं है।

इस तरह के लोग इंसानियत के नाम पर कलंक है, और समाज के नाम पर धब्बा है। इस तरह के इंसान को इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है। जिसने बाप – बेटी के सबसे पवित्र रिश्ते को ही तार-तार कर दिया। हमारे संविधान में कोई ऐसी सजा नहीं है जो इस तरह के कलयुगी बाप को दी जा सके ।

Read More UP Kanpur News : पुलिस आयुक्त महोदय ने किया थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण

इस तरह के आरोपी को तो कड़ी से कड़ी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिसे सुनकर इस तरह के और लोगों का भी दिल दहल जाए। जो सपने मे भी अपनी ही बेटी के साथ नही बल्कि किसी की बेटी के साथ भी ऐसी गन्प्रादी हरकत ना कर सकें।

Read More Raebareli News : पराली रोकथाम के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने की बैठक

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि गाजियाबाद मे कलयुगी बाप राम प्रकाश गौतम अपनी सगी बेटी से 5 साल तक बलात्कार करता रहा । इस कलयुग की बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के बाल कटवा दिए।

Read More Raebareli News: दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मजदूरों को वस्त्र व मिठाई वितरित की

ताकि वह घर से बाहर ना जा पाए। पहली बार जब बेटी पेट से हुई तो बच्चा गिरवा दिया गया। अब उसकी बेटी दूसरी बार 3 महीने के पेट से है। लड़की बाप के चंगुल से 16 अप्रैल 2024 को किसी तरह भागने मे कामयाब हुई। ना जाने किस तरह पूरी रात उस बेटी ने रेलवे स्टेशन पर गुजारी।

17 अप्रैल की सुबह गाजियाबाद कोर्ट में पहुंची। वहां जाकर उस बेटी ने अपनी दुख भरी कहानी सुनाई। 19 अप्रैल को गाजियाबाद पुलिस ने Fir दर्ज की और इस कलयुगी दरिन्दे पिता राम प्रकाश गौतम को गिरफ्तार किया। इस लड़की की उम्र 18 साल है। 14 साल की उम्र से ही उसके साथ रेप होता आ रहा है। घर में बाप के अलावा सिर्फ छोटा भाई रहता है।

उसको भी इस बात की पूरी खबर थी। लेकिन वह चुप रहता था। हो सकता है कि इस कलयुग के बाप ने अपने बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी हो जिस कारण वह चुप रहता था। सबूत के लिए लड़की ने रेप की वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को दिखाई, लेकिन सब चुप रहे। इसलिए पुलिस ने एफआईआर में लड़की के भाई,  चाचा, ताऊ को भी आरोपी बनाया है और लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार