Fatehpur Crime : तीन बकरी चोरों को पुलिस ने दबोचा, राधा नगर पुलिस व एसओजी टीम को मिली कामयाबी

On

Fatehpur Crime ! यूपी के फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार सवार तीन बकरा/बकरी चोरों को गिरफ्तार करने में एसओजी व राधा नगर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार में क्रूरतापूर्ण ढंग से लदी सात बकरा/ बकरी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में बीती 21 दिसंबर की रात राधा नगर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया जिसमें क्रूरता पूर्ण ढंग से बकरा एवं बकरी लदे हुए मिले। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो कार सवार लोगों ने बताया कि अलग-अलग स्थान से बकरियां चोरी करके लाए हैं।

Read More UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2024: आपकी बेटी की शादी का हर खर्चा उठाएगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगी ₹51,000 की आर्थिक मदद

उन्होंने बताया कि पकड़े गए शोएब पुत्र मोहम्मद नवाब (25), सोहेल पुत्र मोहम्मद नवाब (22) सगे भाई है जो खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव के रहने वाले है, जबकि तीसरा अभियुक्त असलम उर्फ गुलाम पुत्र सुबराती राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं और जनपद के विभिन्न थानों में चोरी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज है।

Read More Raebareli News live : डीएम ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया शुभारम्भ

अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, तीन कारतूस, चार मोबाइल, विभिन्न जगहों से चोरी की गई सात बकरी/बकरा, 1060 रूपये नगद बरामद किए गए हैं। वही चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के लिए प्रयोग की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लेकर 207 एमबी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े का अभियुक्तों के विरुद्ध राधा नगर थाने में 180/2024 का मुकदमा दर्ज करते हुए 317 (2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 11 घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत लिखा-पढ़ी करते हुए न्यायालय भेजा गया है।

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम में राधा नगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, लाल बहादुर पाल, अजीत सिंह, कांस्टेबल राजू सिंह, राजकिशोर, मनजीत कुमार सोनकर, विवेक कुमार शुक्ला व एसओजी प्रभारी विनोद यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु पटेल, राहुल कुमार व बृजेश पाल शामिल रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News