Farrukhabad News : उमाशंकर ने सांसद मुकेश राजपूत का गर्म जोशी से से किया स्वागत
By Hitler News
On
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद लोकसभा से तीसरी बार 2678 वोट पाकर हैट्रिक लगाने वाले सांसद मुकेश राजपूत को फूल मलाऐ पहनाकर सदर तहसील में उमाशंकर सक्सेना उनका गर्म जोशी से अपने समाज ब अधिवक्ताओं के साथ स्वागत कर तथा सांसद जी कोतौल कर सदर तहसील हुआ नगर पालिका में एक कुंटल 9 किलो लड्डू वितरण किया सांसद मुकेश राजपूत ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापत किया।
Tags Farrukhabad News