Farrukhabad News : उमाशंकर ने सांसद मुकेश राजपूत का गर्म जोशी से से किया स्वागत

On

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद लोकसभा से तीसरी बार 2678 वोट पाकर हैट्रिक लगाने वाले सांसद मुकेश राजपूत को फूल मलाऐ पहनाकर सदर तहसील में उमाशंकर सक्सेना उनका गर्म जोशी से अपने समाज ब अधिवक्ताओं के साथ स्वागत कर तथा सांसद जी कोतौल  कर सदर तहसील हुआ नगर पालिका में एक कुंटल 9 किलो लड्डू वितरण किया सांसद मुकेश राजपूत ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापत किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जितेंद्र सिंह रिटायर राजस्व निरीक्षक रमाशंकर सक्सेना सदर तहसीलदार संगठन के पूर्व सचिव राजीव सिंह चौहान हेमराज राजपूत रामेंद्र कटिय।रउर्फ रामू एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सदर तहसील परियों से कम मंजेश कटियार बैनामा लेखक अध्यक्ष विनोद सक्सेना उर्फ पप्पू अनीश कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व सचिव तहसील वार एसोसिएशन रमेश चंद यादव एडवोकेट बड़े संगठन वर्तमान वर्तमान सचिव तहसील वार एसोसिएशन अतुल मिश्रा आदि सैकड़ो की तादाद में अधिवक्ता गण व अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More Raebareli News: दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मजदूरों को वस्त्र व मिठाई वितरित की

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार