Etawah News : जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक-युवती की गई जान
Etawah News। जहरीले पदार्थ के सेवन से अचेत हुए युवक-युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दो दिन पहले ही दोनों घरों से निकले थे। युवक के खिलाफ युवती को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया। इससे त्रस्त होकर दोनों ने जहर खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को औरैया कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला गोविंद नगर में रहने वाली रजनी गुप्ता की 23 वर्षीय बेटी कशिश गुप्ता को भगा ले जाने के आरोप में कानपुर देहात में थाना सिकंदरा क्षेत्र में गांव जटियापुर में रहने वाले गंभीर सिंह के 24 वर्षीय बेटे मनीष कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। ये दोनों उसी दिन से फरार हो गए थे। काफी खोजबीन के बावजूद दोनों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह उक्त स्थान पर दोनों को गंभीर हालत में पाया गया। मौत होने पर दोनों की पहचान करके दोनों के परिजनों को जानकारी दी गई, जो सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
मनीष कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि वह कर्नाटक में पानी-पुरी बेचने का काम किया करता था, जो तीन दिन पहले ही अपने घर आया हुआ था। दो दिन पहले वह घर में यह कहकर निकला कि वह सिकंदरा बाजार करने जा रहा है। तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने जानकारी दी तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था।