etawah local news : वरिष्ठ सहायक की गिरफ्तारी के विरोध में धरना; शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

On

इटावा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक शिवकुमार को रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने से कर्मचारियों में खासा आक्रोश है और अपने इस आक्रोश को व्यक्त करते हुए वे आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार काे कार्य बहिष्कार करके धरना दिया गया। इससे पहले शनिवार को इन कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया था और काली पट्टी बांधकर नारे लगाए थे। इसके बाद सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और धरना शुरू कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय से संबंधित कर्मचारी सुबह ही बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए और वहां कार्य बहिष्कार करके धरना शुरू कर दिया। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में यह आंदोलन किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि संबंधित वरिष्ठ सहायक शिवकुमार निर्दोष हैं और उन्हें सुनियोजित तरीके से फंसाया गया है और एंटी करप्शन की टीम कार्यालय अध्यक्ष के संज्ञान में लाए बिना बल पूर्वक उनको अपने साथ ले गई। इसकी पुष्टि भी बीएसए कार्यालय में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से भी हो जाती है।

Read More Raebareli News : बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

इन कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटना से शिक्षा विभाग के राजकीय संवर्ग में कार्यरत सभी कर्मचारियों में भय है। अपने इसी भय व आक्रोश को व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और नारे भी लगाए। उनका कहना है कि उनके निर्दोष साथी को फंसाया गया है उसे न्याय मिले और इस षड्यंत्र की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे दोषियों को सजा दी जा सके। धरना के बाद कर्मचारियों की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार को ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें इस षड्यंत्र की उच्च स्तरीय समिति से निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग की है।

Read More Raebareli News : विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामवीर सिंह ने की। धरना पर बैठने वालों में राजीव चतुर्वेदी, दुर्गेश अग्रवाल, नितिन, संजीव कुमार, अजय कुमार मिश्रा, हरिओम भदोरिया, योगेश पांडे, जयवीर सिंह, पवन श्रीवास्तव, रामवीर सिंह तोमर, राहुल पुरवार, रोहित यादव, रामेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार चौधरी, दीपक कुमार, पंकज कुमार, विश्व विजय त्रिवेदी, देवेंद्र कुमार, सचिन कुशवाहा, अजय गोयल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More raebareli news today : डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News