etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान
इटावा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के सामान की बरामदगी के लिए पकडे गए आरोपी को पुलिस लेकर गई तो मौका पाकर चोर ने वहां छिपाकर रखे गए तमंचं से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को उपदेश कुमार पुत्र बालकराम निवासी वैशालीपुरम ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने भांजे की शादी में नगला बरी गये थे। तभी 23/24 नवंबर की रात को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर से सामान चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गयी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये एक बाल अपचारी सहित कुल दो आरोपियों को चोरी किये गये सामान सहित 27 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पूछताछ के आधार पर अबरार पुत्र इरफान व 01 अभियुक्ता का नाम प्रकाश में आया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी। सिविल लाइन पुलिस द्वारा जब वाइस ख्वाजा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्ता सहित अबरार निवासी भरथना चौराहा अशोक नगर को लायन सफारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से मोबाइल व 1900 रूपये बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल उसने वैशाली पुरम से बरामद किया है। उसने बताया कि तमंचा उसने लायन सफारी के पास छुपाकर रख दिया। पुलिस टीम उसे लेकर तमंचा बरामद करने गई तो उसने आरक्षी कमरूद्दीन को धक्का देकर भागने का प्रयास करते हुये तमंचा उठाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो एक गोली अबरार के बाये पैर में लगी। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।