etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,
By Satish Kumar
On
कन्नौज। कन्नौज में पानी के टैंकर में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टैंकर डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहा था। दाेपहर एक बजे के करीब हादसा हुआ। इसमें आठ की मौत हो गई और 40 से ज्यादा के घायल होने की सूचना मिल रही।