साहब... बाबू रुपये मांग रहा, दिला दो', इतना सुनते ही DM का दिमाग हुआ गर्म; SDM को तुरंत दिया निर्देश

On

चंदौसी। डीएम साहब वह नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है और पिता की जगह उसको नौकरी मिली है। पिछले तीन माह से उसको वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उसका व अन्य सदस्यों का जीवन-यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। शिकायत करने पर बाबू उससे रुपये मांग रहा है।

अपनी यह व्यथा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी अमन कार्तिक ने जिलाधिकारी के समक्ष सुनाई। जिलाधिकारी ने वेतन दिलाने और बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने को उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने तक 155 शिकायत दर्ज हुई जिसमें से डीएम व एसपी ने राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभाग की 46 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

Read More Raebareli News : दिलीप गुप्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

संपूर्ण समाधान दिवस 

दिसंबर माह के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 12 बजे के बाद जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह विश्नोई संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। हिंदू नेता कौशल किशोर वंदेमातरम ने लक्ष्मण गंज में विलुप्त हो चुके मंदिर व बावड़ी को पुनर्जीवित किए जोन को लकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर डीएम ने एडीएम व तहसीलदार को मौके पर जाकर जाने के आदेश दिए।

Read More Raebareli News Today : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

संभल कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में एनकार्ड: एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आबकारी अधिकारी अनुपम राजन ने नवंबर माह में जनपद में स्मैक के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी दी, जबकि डीएम ने मैंथा तस्करी और अवैध मदिरा की बिक्री रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने मेडिकल स्टोरों के औचक निरीक्षण और अवैध दवाइयों की आपूर्ति की जांच के लिए औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया। सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को शत-प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह के पहले कार्यदिवस पर बच्चों की रैली आयोजित करने के निर्देश दिए।

साथ ही ब्रह्मकुमारी संगठन से अभियान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडेय, अपर मुख्य अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News